ब्रेकिंग-यूक्रेन पर रूस का हमला शुरूः पुतिन की दो टूक - हस्तक्षेप किया तो हम इतिहास को बदल देंगे" अमेरिका के सुर बदले, बोले बाईडेन...
नई दिल्ली, 24 फ़रवरी 2022। यूक्रेन पर रुस के सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी की खबर है। उधर, संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन ने मार्मिक तरीक़े से मुद्दे को उठाया है। लेकिन रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के तेवर के आगे अब तक कोई ऐसा प्रभावशाली हस्तक्षेप कहीं से नहीं हुआ है कि यह लिखा जा सके कि यह रुस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्रसंघ अथवा अमेरिका अथवा विश्व शक्ति का प्रतिरोध है।
रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का दो टूक अंदाज इस मौन के पीछे कारण माना जा रहा है। राष्ट्रपति पुतिन ने जो कहा उसमें कितनी तल्ख़ी या कि कैसी खुली धमकी है इसे समझने के लिए बस उनके बोले शब्दों को पढ़ना ही पर्याप्त है। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा
"जो कोई भी हमारे देश और हमारे लोगों के लिए खतरे पैदा करने के लिए हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है, या उससे भी ज्यादा, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है"
यूक्रेन में रुसी सेनाओं की कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा
"यूक्रेन में (विशेष सैन्य अभियान की) हमारी योजनाओं में यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा शामिल नहीं है। हम यूक्रेन के विसैन्यीकरण और विमुद्रीकरण का लक्ष्य रखेंगे"
इधर संयुक्त राष्ट्र में तत्काल मदद की अपेक्षा के साथ यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा
"रूसी राष्ट्रपति ने रिकॉर्ड पर युद्ध की घोषणा की...इस युद्ध को रोकना इस निकाय की जिम्मेदारी है। मैं सभी से युद्ध रोकने का आह्वान करता हूं। "क्या मुझे आपके राष्ट्रपति द्वारा युद्ध बुलाते हुए वीडियो चलाना चाहिए,"
लेकिन रुस के तेवरों में कोई कमी नहीं आई, यूक्रेन के प्रतिनिधि के जवाब में रुस प्रतिनिधि ने कहा
"राष्ट्रपति पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए है जो वर्षों से पीड़ित हैं। हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है... संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 के अनुरूप निर्णय लिया गया... हम (यूक्रेन में) स्थिति का विश्लेषण करेंगे"
हालाँकि विश्व में अजीब सा सन्नाटा है और फ़िलहाल रुस की सैन्य कार्यवाही को लेकर तनावपूर्ण मौन है, इस बीच में यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है
"यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा। पुतिन ने अभी-अभी यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया है। यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं. यह आक्रामकता का युद्ध है। दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे भी करना चाहिए। अब कार्रवाई करने का समय है"
रुसी राष्ट्रपति पुतिन के बेहद तल्ख़ तेवर के बाद और सैन्य अभियान शुरु होने के बाद जबकि यूक्रेन लगातार मदद माँग रहा है,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडेन का बयान इन शब्दों के साथ आया है -
"मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करूंगा। कल, मैं सुबह अपने ळ7 समकक्षों से मिलूंगा... हम अपने नाटो सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे"