ब्रेकिंग... नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों को बिजली चोरी करने का नोटिस, 24 घंटे का अल्टीमेटम
किसानों का आरोप- परेशान करने के लिए की जा रही ऐसी कार्यवाही।
रायपुर, 05 अप्रैल 2022। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने पिछले तीन महीने से आंदोलन कर रहे किसानों को अनाधिकृत बिजली उपयोग के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही, 24 घंटे में कनेक्शन काटने का अल्टीमेटम दिया गया है। प्राधिकरण के सहायक अभियंता ने नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। सहायक अभियंता ने लिखा है कि अटल नगर विकास प्राधिकरण की पार्किंग में 3 जनवरी से प्रदर्शन किया जा रहा है। साउंड सिस्टम और लाइट के लिए बिजली पैनल से अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। यह चोरी की श्रेणी में आता है। हालांकि सहायक अभियंता ने यह भी लिखा है कि बिजली उपयोग करने के इच्छुक हैं तो अनुमति लेकर आगे की कार्यवाही करें। किसान नेता कामता रात्रे ने इसे जान-बूझकर परेशान करने की कोशिश बताया है। साथ ही, यह चेतावनी दी है कि नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने पुनर्वास योजना का लाभ नहीं दिया, इसलिए किसानों को इतने दिनों तक धरने पर बैठना पड़ रहा है। भारी गर्मी में भी किसान डटे हुए हैं। अब किसानों की ओर से प्राधिकरण को नोटिस दिया जाएगा।