Breaking News भाजपा में 'हार्दिक': भाजपा में शामिल होंगे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, हाल ही में छोड़ा था कांग्रेस का हाथ; कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बात...

भाजपा से जुड़े सूत्रों ने हार्दिक पटेल के 2 जून को पार्टी प्रवेश की पुष्टि की है।

Update: 2022-05-31 07:59 GMT

NPG डेस्क, 31 मई 2022। गुजरात में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर चर्चा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अब भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। 2 जून को वे भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा से जुड़े नेताओं ने इस बात की पुष्टि की है। हाल ही में हार्दिक ने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि करीब पांच साल पहले गुजरात में हार्दिक पटेल की अगुवाई में पाटीदार समाज के आंदोलन ने भाजपा सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। इसके बाद से हार्दिक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया।

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। राहुल गांधी पर भी कई आरोप लगाए थे। हार्दिक ने कहा था, 'अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर हो, नागरिकता कानून-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने का फैसला, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसमें सिर्फ बाधा बनने का काम करती रही।'

हार्दिक पटेल के इस्तीफे पर गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठोकर ने कहा कि हार्दिक ने पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि उन्हें राजद्रोह में जेल जाने का डर था।

Tags:    

Similar News