ब्रेकिंग न्यूज: रोबोट से राहुल को निकालने की कोशिश शुरू...दूसरी ओर से पैरलल सुरंग भी बना रहे

Update: 2022-06-12 05:29 GMT

जांजगीर, 12 जून 2022। राहुल साहू को बचाने के लिए गुजरात से रोबोटिक्स इंजीनियर पिहरिद गांव पहुंच चुके हैं। रोबोट की मदद से राहुल को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी गई है। हालांकि नेटवर्क की दिक्कत आ रही है।

गुजरात से रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर पहुंच गए हैं। नीचे रोबोट उतारा जा रहा है, जिससे बच्चे कि स्थिति का आंकलन कर फिर बाहर निकाला जाएगा। बाजू में 60 फीट गड्ढा खोदा जा चुका है। 5 फिट की खुदाई के बाद टनल याने सुरंग बनाया जाएगा।


एक बड़े चट्टान के कारण दिक्कत है। तीन जेसीबी खुदाई में लगी है। रॉक ब्रेकर मशीन मंगाए गए हैं। नीचे पत्थर में ही राहुल फंसा हुआ है। बच्चे को नुकसान न हो, इसलिए मेनुअल तरीके से सुरंग बनाया जाएगा। बोरवेल में पानी का स्तर बढ़ गया है, उसे भी कम किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News