ब्रेकिंग: CM बघेल का अहम फ़ैसला... सहायक आरक्षक जल्द बनेंगे आरक्षक.. PHQ से माँगा प्रस्ताव..

Update: 2022-01-09 10:59 GMT

रायपुर,9 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक अहम ऐलान किया है, छत्तीसगढ में पदस्थ सहायक आरक्षक बहुत जल्द आरक्षक बन सकते हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।

CM बघेल ने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर उक्ताशय की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है

छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत सहायक आरक्षकों की आरक्षक के समकक्ष पद पर पदोन्नति एवं वेतन भत्ते प्रदाय किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भिजवाने हेतु पुलिस मुख्यालय को निर्देशित किया है। इस घोषणा से सहायक आरक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और वे अन्य भत्तों एवं सुविधाओं के भी पात्र होंगे

विदित हो कि हालिया दिनों में सहायक आरक्षकों के परिजनों ने आरक्षक बनाए जाने और नियमित लाभ दिए जाने की माँग की थी। परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया था और डीजीपी अशोक जुनेजा ने परिजनों से मुलाक़ात कर माँगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया था।

Tags:    

Similar News