CG-ओमिक्रॉन ब्रेकिंग-छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के चार और मरीज मिले, संख्या हुई पांच

Update: 2022-01-11 13:06 GMT

रायपुर/11 जनवरी 2022- छतीसगढ़ में चार नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई हैं। चारों के चारों राजधानी रायपुर के बताये जा रहे है। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चारो मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट भुवनेश्वर स्थित लैब भेजी गई थी। जहां चारों में ओमिक्रोन के वायरस की पुष्टि हुई हैं।

छतीसगढ़ का एपिडेमिक कंट्रोल विभाग हर जिले में पॉजिटिव पाए गए लोगो में से 5 प्रतिशत लोगो का सेम्पल टेस्ट के लिए भुवनेश्वर स्थित लैब भेजता है, ताकि वायरस में बदलाव की जानकारी व फैलने के तरीकों व दर की जानकारी मिल सके।

5 जनवरी को छतीसगढ़ में ओमिक्रोन का पहला मरीज बिलासपुर में मिला है। बिलासपुर के 52 वर्षिय अनाज व्यापारी अपनी पत्नी व बेटा बहु के साथ दुबई गए थे। वापसी के बाद उनका सेम्पल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया। पर जब तक उनकी रिपोर्ट आई तब तक उन्होंने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली थी। और स्वस्थ्य होकर दुकान भी खोलने लग गए थे।

आज मिले चार पाजिटिव में से दो दुबई से लौटे थे, वहीँ दो कहीं नहीं गए थे। 

Tags:    

Similar News