ब्रेकिंग: खर्चे का हिसाब गोल.. भड़का निर्वाचन आयोग..चार निगम चार पालिका और दो नगर पंचायत के 123 प्रत्याशियों को नोटिस.. तत्काल दो हिसाब

Update: 2021-12-10 14:36 GMT

रायपुर,10 दिसंबर 2021। नगरीय निकाय चुनाव में दो चरणों में होने वाले खर्चे के ऑडिट के पहले चरण में ही निर्धारित तारीख़ पर खर्चे का हिसाब नहीं देने वाले बल्कि आयोग के बुलावे पर गूल ग़ायब रहने वाले 123 प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दिया है।

आयोग की नोटिस संक्षिप्त लेकिन कड़े संकेत वाली है। आयोग ने लिखा है

निर्धारित समय पर अनुपस्थित रहे और खर्च का हिसाब नहीं दिया है, तत्काल हिसाब दें"

इन प्रत्याशियों में भिलाई नगर निगम के 63,बीरगांव के 7,भिलाई चरौदा निगम के 22,नगर निगम रिसाली के 2 प्रत्याशी हैं।जबकि नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के 10,शिवपुर-चरचा के 1,नगर पालिका परिषद जामुल के 13 और सारंगढ नगर पालिका परिषद का 1 प्रत्याशी शामिल है। जबकि नगर पंचायत प्रेमनगर के चार प्रत्याशियों को भी नोटिस जारी हुआ है।

Tags:    

Similar News