बच्चे को ब्रेन ट्यूमर: चौपाल में मां ने दुखड़ा सुनाया, मंत्री ने फटे-चिथड़े कागज पर आवेदन लिखा और सीएम ने इलाज के लिए 4 लाख रुपए स्वीकृत कर दिया

Update: 2022-05-05 12:53 GMT

रायपुर, 5 मई 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज बलरामपुर जिले में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में रीना विश्वास भी पहुंची थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बच्चे को ब्रेन ट्यूमर है। मगर पैसे के अभाव में इलाज नही हो पा रहा। मुख्यमंत्री ने महिला का दुखड़ा सुनने के बाद कहा, आवेदन दे दो। देखें ये वीडियो, क्लीक करें ये लिंक


महिला ने कहा, पढ़ी लिखी नहीं हूं, आवेदन नहीं लिख सकती। इस पर बगल में बैठे मंत्री शिव डहरिया ने फटा चिथड़ा कागज में खुद ही संक्षिप्त आवेदन लिख दिया। मुख्यमंत्री ने आवेदन पर उनके बच्चे के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए स्वेच्छा अनुदान से 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को तत्काल राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News