नाव में आग, 36 लोगों की दर्दनाक मौत: नाव में आग लगने से कम से कम 36 की मौत, कई डूबे... 200 से ज्यादा लोग झुलसे...1000 लोग थे सवार
Chhattisgarh ACB-EOW Raid
नईदिल्ली 24 दिसम्बर 2021. दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एक भरी हुई नाव में आग लगने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें, यह घटना राजधानी ढाका से 250 किमी दक्षिण में दक्षिणी ग्रामीण कस्बे झलकाठी के पास सुबह हुई। जहाज में करीब 1000 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाव में करीब 1000 लोग सवार थे। यह हादसा राजधानी से करीब दो सौ किलोमीटर दूर झलकोटी जिले में हुआ। घटना के वक्त कुछ लोग नदी में कूद गए जिससे उनकी भी जान चली गई।
वहीँ पुलिस के मुताबिक "तीन मंजिला फेरी ने बीच नदी में आग पकड़ ली। हमने 36 शव बरामद किए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस का कहना है कि ज्यादातर लोगों की आग से मौत हो गई और कुछ नदी में कूदने के बाद डूब गए।" पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि आग इंजन कक्ष में लगी थी
इस दर्दनाक हादसे में 200 से ज्यादा लोग आग से झुलस गए, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यह आग 'एमवी अभिजान-10' नाम के नाव में लगी, जब वह शुक्रवार तड़के 3 बजे डापदेपिया पहुंची थी.