भाजपा सांसद के खिलाफ FIR: महिला पहलवानों का आरोप, सीने में हाथ फेरा, संबंध बनाने कहा...
नईदिल्ली। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की गई है। आरोप में महिला पहलवानों ने कई गंभीर आरोप लगाए है। पहली एफआईआर में छह नाबालिग लड़कियों ने गलत तरीके से छूने और सीने में हाथ लगाने का आरोप लगाया है। दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग पहलवानों ने अश्लील हरकत और कमरे में बुलाने का आरोप लगाया। थाने में दी शिकायतों पर सांसद के खिलाफ धारा 354, 354 A, 354 D और धारा 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
FIR के मुताबिक, सभी महिला एथलीट जब भी अपने-अपने कमरे से निकलती थीं तो ग्रुप में चलती थीं, ताकि अकेले आरोपी से मिलने से बचा जा सके। पीड़ित ने बताया है कि आरोपी ने आरोपी ने कसकर पकड़ लिया, तस्वीर खिंचवाने का नाटक किया, अपनी ओर खींचा, कंधे पर जोर से दबाया और फिर जानबूझकर उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ जबकि पीड़िता की तरह से स्पष्ट कर दिया गया था कि उसका पीछा न करें।
एक नाबालिग पहलवान ने शिकायत में ये भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण ने होटल के रेस्तरां में खाने की मेज पर उसे छुआ। बृजभूषण की इन हरकतों से वह गहरे सदमे में थी। वह अगले कुछ दिनों तक न तो ठीक से सो सकी और न ही ठीक से खा सकी। भारत में एक लीग के दौरान और फिर दो साल के दौरान दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दिल्ली में महासंघ कार्यालय में उन्हें फिर से गलत तरीके से छुआ गया था।
वहीँ, पहलवानों के आरोपों को लेकर गुरुवार को ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा।