बड़ी खबर: आधी रात आउट हो गए इमरान, अवमानना के डर से स्पीकर ने दिया इस्तीफा, शाहबाज बनेंगे पीएम

पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई हैं शाहबाज शरीफ

Update: 2022-04-10 03:39 GMT
बड़ी खबर: आधी रात आउट हो गए इमरान, अवमानना के डर से स्पीकर ने दिया इस्तीफा, शाहबाज बनेंगे पीएम
  • whatsapp icon

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल 2022। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न कराने के लिए अड़े रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आउट करार दिए गए। वोटिंग न होने पर सुप्रीम कोर्ट रात में खोला गया। अवमानना की कार्रवाई से बचने स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया। नए स्पीकर ने वोटिंग कराई और अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। बताते ही इमरान खान ने असेंबली में वोटिंग शुरू होते ही पीएम आवास छोड़कर चले गए। उधर स्थिति को देखते पाकिस्तान की सड़कों पर सेना उतार आई है। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट को निर्देश दिए गए हैं कि बिना इजाजत कोई देश से बाहर न जाए।

Tags:    

Similar News