बिग ब्रेकिंगः राज्यपाल ने झीरम कांड का रिपोर्ट सरकार को भेजी, सीनियर अफसरों ने पुष्टि की...रिपोर्ट आज मिल गई

Update: 2021-11-12 13:13 GMT
बिग ब्रेकिंगः राज्यपाल ने झीरम कांड का रिपोर्ट सरकार को भेजी, सीनियर अफसरों ने पुष्टि की...रिपोर्ट आज मिल गई
  • whatsapp icon

रायपुर, 12 नवंबर 2021। राज्यपाल अनसुईया उइके ने झीरम कांड की बहुचर्चित रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वीकार किया कि रिपोर्ट मिल गई है।

बताते हैं, राज्यपाल दिल्ली जाने से पहले सरकार को रिपोर्ट भेजे जाने वाले लेटर पर दस्तखत कर गई थीं। इसके बाद कल सीएम सचिवालय को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई। बताते हैंं, राज्यपाल ने अपने लीगल एक्सपर्ट से इस संबंध में राय ली। विधि विशेषज्ञों ने उन्हें सलाह दी कि रिपोर्ट सरकार को भेजना चाहिए। इसके बाद राजभवन ने लिफाफे में रिपोर्ट को बंद कर सीएम हाउस भेज दिया। उधर, सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने एनपीजी से इस बात की तस्दीक की है....रिपोर्ट आज दोपहर मिल गई।

कुल मिलाकर यह खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाला मामला हो गया। राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपने पर राज्य में सियासत गरमा गई थी। तीन दिन से मीडिया में इसकी खबरें प्रमुखता से बनी हुई थी। 

Tags:    

Similar News