Big ब्रेकिंग: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज छत्तीसगढ़ से कोयला मांगने पहुंच रहे रायपुर, एयरपोर्ट से सीधे जायेंगे CM हाउस

Update: 2022-03-25 06:03 GMT

रायपुर, 25 मार्च 2022। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर रायपुर आ रहे हैं। पता चला है, अपने विद्युत संयंत्रों के लिए कोयला लेने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

ज्ञातव्य है, राजस्थान को छत्तीसगढ़ का कोल ब्लॉक आवंटित हुआ है। मगर छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं को देखते छत्तीसगढ़ सरकार ने कोयला देने से इंकार कर दिया है। मामला कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी तक भी पहुंचा था। इसको लेकर कुछ दिन पहले राहुल और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में अशोक गहलोत और भूपेश बघेल की बैठक हुई। इसके बाद गहलोत अब कोयले के लिए फरियाद करने सीधे रायपुर आ रहे हैं। समझा जाता है, दिल्ली में हुई बैठक के बाद किसी फार्मूले के तहत गहलोत का छत्तीसगढ़ दौरा तय हुआ होगा।

गहलोत एयरपोर्ट से सीएम हाउस आएंगे। मुख्यमंत्री के साथ उनकी चर्चा होगी। CM हाउस में ही वे दोपहर का भोजन लेंगे। फिर शाम करीब छह बजे वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News