बिग ब्रेकिंग: ट्रेनें बंद से लोगों का गुस्सा भड़का, पड़ोस में नेता रेल लाइन पर बैठ गए, 28 ट्रेनें रोक दी, CG के नेताओं को जनता की कोई परवाह नहीं
रायपुर, 5 मई 2022। शादी, ब्याह के सीजन में तीन दर्जन यात्री ट्रेनें निरस्त करने के फैसले के खिलाफ आखिरकार लोगों के सब्र का बांध टूट गया। रायगढ़ से सटे उड़ीसा के ब्रजराजनगर में कांग्रेस, बीजेडी और बीजेपी नेताओं की अगुआई में सैकड़ों लोग रेल लाइन पर बैठ गए हैं।
समाचार लिखे जाने तक रेल अफसर आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं मगर लोग बिना ट्रेनों की बहाली की घोषणा के, ट्रेक से हटने तैयार नहीं।
इसके कारण मुंबई- हावड़ा मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प हो गया है। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 28 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है।
बिलासपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ साकेत रंजन ने NPG NEWS से बात करते हुए माना कि आंदोलन से काफी यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
इधर, कल 28 मार्च को महीने भर के लिए निरस्त की गई 10 ट्रेनों समेत 17 को और 24 मई तक के लिए रद्द कर दी गई। मगर छत्तीसगढ़ के नेताओं को अपनी जनता की तकलीफों की कोई परवाह नहीं। गर्मी में मस्त एसी का आनंद ले रहे।