बिग ब्रेकिंग: फीस बढ़ाने और कॉपी-किताबें खरीदने के लिए दुकान तय करने पर 6 स्कूलों को नोटिस, शिक्षा विभाग की 9 टीमों ने दी दबिश
जांच दल को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने के मामले में भी मांगा जवाब
रायपुर, 08 अप्रैल 2022। स्कूल की फीस बढ़ाने और कॉपी-किताबें व ड्रेस खरीदने के लिए दुकान तय करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने 6 निजी स्कूलों को नोटिस दिया है। सभी स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है।
डीईओ ने शुक्रवार को 9 टीमें बनाकर अलग-अलग स्कूलों की जांच कराई। इस दौरान हरिओम हायर सेकंडरी स्कूल में 8 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि पाई गई। इस संबंध में संबधित शाला प्रबंधक और नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह ग्रेसियस पब्लिक स्कूल अभनपुर, सरस्वती शिशु मंदिर, सूर्या पब्लिक स्कूल अभनपुर व ड्रीम इंडिया पब्लिक स्कूल अभनपुर स्कूल द्वारा निरीक्षण टीम को कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका। उन्हें तत्काल नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, संबंधित शासकीय विद्यालय के नोडल अधिकारी को भी नोटिस जारी किया जा रहा है। अशासकीय विद्यालय रतन देवी डागा स्कूल सिविल लाइन रायपुर के प्राचार्य निरीक्षण अधिकारियों को फीस निर्धारण का समिति से अनुमोदन व समिति गठन संबंधी कोई भी दस्तावेज उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे। यही नहीं, स्कूल ड्रेस और काॅपी-किताब खरीदने के लिए स्कूल द्वारा दुकानें निर्धारित की गई है। उन्हें तत्काल नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है। अशासकीय विद्यालय होलीक्रास स्कूल पेंशन बाड़ा रायपुर के निरीक्षण में पेय जल गर्म पाया गया, फीस विवरण सूचना पटल और बालिका हेतु बाॅयो इन्सीनरेटर मशीन नहीं पाई गई, जिसे तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए और रिपोर्ट मांगी गई है।