Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में आयकर का छापा, इस बड़े उद्योग समूह के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने बोला धावा

Update: 2023-07-18 02:48 GMT

बिलासपुर। इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्यवाही की खबर आ रही है। राज्य के एक बड़े उद्योग समूह के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने धावा बोला है। इनकम टैक्स विभाग की यह कार्यवाही बिलासपुर के अलग अलग स्थानों पर चल रही है।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार छपे की कार्यवाही सत्या पावर के मालिक और उनके अन्य संस्थानों और निवास पर चल रही है। आयकर विभाग की टीमें आज अल सुबह सत्या पावर के मालिकों रामावतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के विभिन्न ठिकानों पर पहुंचीं। कार्यवाही में इनकम टैक्स विभाग की 20 से अधिक टीमें शामिल हैं।

इनकम टैक्स के छापे की यह कार्यवाही सत्या पावर के मालिक रामावतार अग्रवाल और पवन अग्रवाल के हंसा विहार स्थित आवास के साथ ही रतनपुर स्थित फैक्ट्री और उनके विभिन्न कार्यालयों में चल रही है। बताया जा रहा है कि छापे की कार्यवाही में इंदौर और जबलपुर के अधिकारी शामिल है। केंद्रीय फोर्स के साथ पहुंची टीमों ने सत्य पावर के मालिकों के अन्य संस्थानों पर भी कार्यवाही कर रही है।

बतादें की सत्या पावर उद्योग समूह बिजली उत्पादन के साथ ही स्टील के साथ ही कंस्ट्रक्स के काम से जुड़ा है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार सत्या पावर के मालिकों के विरुद्ध टैक्स चोरी की जांच चल रही है।

Full View

Tags:    

Similar News