इस जिले में तस्करी के खिलाफ बडी कार्रवाई... 371 किलों गांजा, 12 लाख नगदी, सोने के जेवरात सहित 63 लाख का सामान जब्त...

Update: 2022-02-23 12:30 GMT

राजनांदगांव 23 फरवरी 2022। जिले में निजात के तहत चलाये जा रहे नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई का असर अब तस्करों पर देखने को मिल रहा है। तस्कर पुलिस के खौफ से बचने के लिए भागे भागे फिर रहे है। इसी क्रम में राजनांदगांव पुलिस और नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 371 किलों गांजा, नगदी रकम और सोने के जेवरात सहित 63 लाख 24 हजार 400 रूपए का सामान जब्त किया गया है। 

दरअसल राजनांदगांव एसपी सतोष सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा और मादक पदार्थ के विरूद्ध निजात अभियान के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 22 फरवरी की दरमियानी रात मुखबीर से आवैध गांजा की बिक्री की शिकायत मिली।

इस सूचना के बाद एसपी संतोष सिंह के निर्देश व एडिशनल एसपी संजय महादेवा के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसीपुर रेल्वे कुआ के पास निगरानी बदमाश पुखराज वर्मा के घर छापा मारा गया। एस दौरान पुखराज वर्मा के घर से 371 किलों गांजा, नगदी 12,48,400 रूपए, 1 नग सोने का चैन करीबन 25 तोला कीमती 12,50000 और 1 नग सोने का ब्रेस्लेट वजनी करीबन 32 तोला कीमती 16,00,000 टोटल 63,24,400 का सामान बरामद किया गया।

आरोपी पुखराज वर्मा के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के अन्तर्गत कार्रवाई की गई। आरोपी से पूछताछ करने के लिए 1 दिन की पुलिस रिमाण्ड के लिए न्यायालय में निवेदन किया गया है। बता दें पुखराज वर्मा एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्व पूर्व में भी कई मामलो में अपराध पंजीबद्व कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी के खिलाफ राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग जिले में भी अपराध दर्ज है।

मालूम हो कि, जिले में बीते डेढ़ माह में आवैध शराब के कुल 350 मामले में 360 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही 3194 लीटर शराब, 34 नग मोटर सायकल, पांच नग चारपहिया टोटल सामान 36 लाख 33 हजार 340 रुपए जब्त किया गया है।

Tags:    

Similar News