एक्शन में भूपेश सरकार, CS ने ली मंत्रालय में सचिवों की बड़ी बैठक, लोक हित से जुड़े कार्यों को समय सीमा में किए जाने की ताकीद
रायपुर, 19 जनवरी 2022। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अब से कुछ देर पहले सचिवों की अहम बैठक ली। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजनाओं की हो रही है लगातार समीक्षा। इसी संबंध में आज मुख्य सचिव ने सचिवों की ऑनलाइन क्लास ली।
बैठक में इन योजनाओं पर मुख्य सचिव ने फोकस किया...
-अवैध निर्माण का नियमतिकरण, आवासीय क्षेत्र में संचालित दुकानों का भूमिल प्रयोजन व्यावसायिक करना
-निवेश क्षेत्र में ले आउट अनुमोदन (टीसीपी) 5000 वर्ग फुट तक बिनामानवीय हस्तक्षेप के।
-नामांतरण सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन प्रकरण, समय सीमा से अधिक लम्बित एक एक प्रकरण के विलम्ब का कारण, शासन स्तर पर ऑनलाइन मोनिटरिंग।
- वृक्षों की कटाई, परिवहन विक्रय नियमों का सरलीकरण।
- राजस्व भूमि के आबंटन, व्यवस्थापन निर्देशों का सरलीकरण।
-20 वर्षो अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि पट्टों के घटकों को भूमि स्वामित्त्व अधिकार।
- लंबे समय से पुलिस शिकायतों से संबंधित आवेदन का शासन स्तर पर ऑनलाइन समीक्षा की व्यवस्था।
- राजीव युवा मितान क्लब-क्लबों का गठन, उन्हें राशि अंतरण।
- ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को प्रथम क़िस्त का वितरण
- छत्तीसगढ़ रोज़गार मिशन के कार्यालय की स्थापना।
- नगरीय निकाय की भूमियों को फ्री होल्ड करना।
- औधोगिक भूमि (10 एकड़ तक) फ्री होल्ड करना।
नामांतरण नियमों का सरलीकरण।
- भागीदारी में किफ़ायती आवास योजनान्तर्गत निर्मित 65,000 मकानों को EWS को आबंटन।