भूपेश कैबिनेट की बैठक: 12 को फिर बैठेगी कैबिनेट, जानिए क्‍या रहेगा एजेंडा

Bhupesh cabinet meeting

Update: 2023-07-10 07:52 GMT
भूपेश कैबिनेट की बैठक: 12 को फिर बैठेगी कैबिनेट, जानिए क्‍या रहेगा एजेंडा
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की कैबिनेट की 12 जुलाई को फिर बैठक प्रस्‍तावित है। य‍ह बैठक मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की अध्‍यक्षता में उनके निवास कार्यालय में शाम साढ़े बजे होगी। इस बैठक के एजेंडे को सरकार अंतिम रुप दे रही है। माना जा रहा है कि 18 जुलाई से शुरू हो रहे राज्‍य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले संशोधन विधेयकों को लेकर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।

सरकार के सूत्रों के अनुसार बैठक में खरीफ सीजन की खेती को लेकर भी चर्चा प्रस्‍तावित है। इसके लिए कृषि विभाग को पूरी रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अभी छह जुलाई को ही राज्‍य कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें कर्मचारियों का डीए बढ़ाने सहित कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।

Full View

Tags:    

Similar News