भूलन द मेज टैक्स फ्री... मूवी देखने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने टैक्स फ्री करने की घोषणा की, कहा- बढ़िया फिल्म देखने को मिली है

Update: 2022-06-01 15:39 GMT

रायपुर, 01 जून 2022। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में भूलन द मेज मूवी को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। मूवी देखने के बाद सीएम ने यह ऐलान किया। इससे पहले छपाक मूवी को टैक्स फ्री किया गया था। सीएम ने कहा कि लंबे समय बाद उन्हें अच्छी मूवी देखने को मिली है। फिल्म का डायरेक्शन, फिल्मांकन सब बढ़िया है। कलाकारों ने बढ़िया काम किया है।

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ का ग्राम्य जीवन इसी तरह का होती है। जिस तरह की सहजता-सरलता, एक-दूसरे को सहयोग करने की भावना सबकुछ इसमें है। फिल्म की कहानी जानदार है। डायरेक्शन, फिल्मांकन अच्छा है। उन्होंने सभी को बधाई दी है।

सीएम ने कहा कि बहुत लोगों को न्याय नहीं मिल पाता। इसकी एक कहानी है, जो कानून नहीं जानते। पढ़े-लिखे नहीं है और पारंपरिक व्यवस्था पर चलते हैं। जब कानून के फेर में आते हैं तो वकील के लिए पैसा नहीं है, कोर्ट के लिए पैसा नहीं है। किस प्रकार से लड़ाई लड़ना है, इसकी जानकारी नहीं है। बहुत सारे लोग हैं, जो इससे प्रभावित होते हैं।

Tags:    

Similar News