भूकंप से 250 मरे: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 150 लोग जख्मी, पाकिस्तान में भी झटके

Update: 2022-06-22 06:26 GMT

एनपीजी डेस्क। अफगानिस्तान में आये भूकंप से 250 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे अफगानिस्तान में हड़कंप मच गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीवृता 6.1 मापी गई है। वहीं 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।

बता दें यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था। मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि इस्लामाबाद सहित बाकी शहरों में भी ये महसूस किया गया है।

वहीं मंगलवार की देर रात पाकिस्तान में भी भूकंप महसूस किया गया था। रात 2:25 मिनट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। बताया जा रहा है कि भूकंप आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है।

Tags:    

Similar News