Bemetara violence-छत्तीसगढ़ में अफ़वाह फैलाने वाले जाएंगे जेल... बेमेतरा, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित इन जिलों के SP ने जारी किया ऐसा आदेश, पढ़ें

Update: 2023-04-11 15:05 GMT

Bemetara violence रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी तथा बेबुनियाद खबरें और अफवाहें फैला कर समाज में सांप्रदायिक दंगे, भ्रम, दहशत फैलाने वालों को जेल भी हो सकती है। इसे लेकर प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा सहित कई जिलों में पुलिस प्रसाशन ने आदेश जारी किया गया है, नीचे पढ़ें आदेश...


वहीँ बीरनपुर में 6 लोगों की कथित मृत्यु की खबर को बेमेतरा पुलिस ने अफ़वाह बताया है। पुलिस प्रसाशन ने इस बाबत प्रेस नोट जारी किया है, जो इस प्रकार है....

''कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बीरनपुर ग्राम में ६ लोगों की कथित मृत्यु की अफ़वाह फैलायी जा रही है। वास्तविकता यह है कि आज ग्राम बीरनपुर में २ व्यक्तियों का शव पुलिस द्वारा बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ग्राम में सत्यापन कराये जाने पर ग्राम से किसी व्यक्ति के ला पता होने कि सूचना नहीं है। आम जानता से निवेदन है कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ भ्रामक खबरों पर बिना सत्यापन के विश्वास ना करे और ना ही इसे फ़ॉरवर्ड करे। इस तरह के अफ़वाह फैलानेवाले तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।''






Full View

 


 


 


 


Tags:    

Similar News