Beat the Heat: सीएम ने लू से बचाव के लिए चार विभागों की जिम्मेदारी तय की, विभागों ने जारी किए निर्देश-

मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी कर सावधान रहने की चेतावनी दी है

Update: 2022-04-21 16:57 GMT

रायपुर, 21 अप्रैल 2022। मौसम विभाग से जारी यलो अलर्ट के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ग्रीष्म लहर से बचाव के लिए चार विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी है। उन्होंने ग्रीष्म लहर से लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने के लिए कहा है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर छायादार शेड, शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आज शाम तक राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग समेत विभिन्न विभागों ने मातहत कार्यालयों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

सीएम बघेल ने मौसम विभाग की चेतावनी और प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए लू को लेकर चिंता जताई है। ऐसी स्थिति में लोगों के स्वास्थ्य पर लू के प्रभाव को देखते हुए लू से बचाव के आवश्यक उपाय करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों ने मातहत विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से जारी की जाने वाली बुलेटिन को प्रतिदिन समाचार-पत्रों, टीवी न्यूज चैनलों एवं अन्य संचार माध्यमों से लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा गया है। वहीं सावधानियों से संबंधित प्रचार-प्रसार होर्डिंग व अन्य माध्यमों से करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी सार्वजनिक स्थलों पर छायादार शेड, शीतल पेयजल की व्यवस्था, ओआरएस व ग्लूकोज की व्यवस्था, फर्स्ट एड बॉक्स (प्राथमिक चिकित्सा उपकरण) की उपलब्धता, आवश्यक दवाइयों का भंडार, वॉलेंटियर की तैनाती आदि के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Tags:    

Similar News