12 दिन बैंक बंद: फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक... ब्रांच जाने से फटाफट पहले चेक कर लें ये लिस्ट

Update: 2022-01-27 10:23 GMT

नईदिल्ली 27 जनवरी,2022- अगर आप फरवरी महीने में बैंक से जुड़े कुछ काम निपटाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले फरवरी के बैंक हॉलीडेज की जानकारी ले लें. फरवरी 2022 में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. फरवरी के बैंक हॉलीडे की इस लिस्ट में दूसरे और आखिरी शनिवार के साथ रविवार भी शामिल है.

अगर आप फरवरी में बैंक से जुड़े कुछ काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो इस लिस्ट पर नजर डाल लें...

2 फरवरी- सोनम लोचार (गंगटोक में बैंकों की छुट्टी)

5 फरवरी- वसंत पंचमी ( अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंदः

6 फरवरी- रविवार

12 फरवरी- महीने का दूसरा शनिवार

13 फरवरी- रविवार

15 फरवरी- मोहम्मद हजरल अली बर्थडे (इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद)

16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)

18 फरवरी- दोलजात्रा ( कोलाकात में बैंक बंद)

19 फरवरी- छतरपति शिवाजी महाराज जयंती ( बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)

20 फरवरी- रविवार

26 फरवरी- महीने का आखिरी शनिवार

27 फरवरी- रविवार

Tags:    

Similar News