बैंक बंद: आज निपटा ले सारा काम, तीन दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद... होगी बड़ी परेशानी

Update: 2022-05-13 07:41 GMT

रायपुर 13 मई 2022. आज अपना काम नहीं निपटाया, तो तीन दिनों तक आपका काम नहीं होने वाला है. ऐसे में हो सकता है आपको फाइन भी भरना पड़े.

दरअसल, इस सप्ताह के शनिवार से लेकर सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे. यानी लगातार तीन दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के मुताबिक, दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. इसके बाद रविवार है. रविवार को बैंक वैसे ही बंद रहते हैं. फिर सोमवार यानी 16 मई को बुध पूर्णिमा की कई राज्यों में छुट्टी रहती है. इसलिए बैंकों में भी छुट्टी रहेगी. यानी बैंक जाकर पैसों का लेन-देन करने वालों ने अगर शुक्रवार को काम नहीं किया, तो तीन दिन बाद ही उनका काम हो पायेगा. वहीं, बैंक कर्मचारियों को लंबा वीकेंड मिल रहा है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के कैलेंडर में भी बताया गया है कि भारत के कई हिस्सों में 16 मई (बुध पूर्णिमा) को बैंक बंद रहेंगे. बैंकों में महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम होता है, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में छुट्टी रहती है. रिजर्व बैंक हर महीने छुट्टियों का विवरण जारी करता है.

Similar News