बड़ा ट्रेन हादसा: 40 यात्रियों की मौत , कई घायल...तेज रफ्तार ट्रक से जा टकरा कर पटरी से उतरी ट्रेन, मृतकों में स्टूडेंट्स भी...
एनपीजी डेस्क। अमेरिका में हुए ट्रेन हादसे में 40 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं कई यात्रियों की घायल होने की जानकारी भी मिल रही है। ये हादसा अमेरिका के मिसौरी का है।
सोमवार को लॉस एंजेलिस से शिकागों जा रही ट्रेन में 243 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। मेनडेन शहर के क्रासिंग के पास ट्रक से ट्रेन टकरा गई। इस हादसे के बाद 8 बोगी और 2 इंजन पटरी से उतर गए ।
बताया जा रहा है कि 40 यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई। मृतको में स्टूडेंट्स के एक दल की भी होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल बचाव दल मौके पर है और रेस्क्यू अभियान जारी है।