चीनी मोबाइल पर बड़ा एक्शन: Vivo समेत चीनी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापा... एमपी, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में ED की कार्रवाई...

Update: 2022-07-05 07:26 GMT

नईदिल्ली। ईडी की चीनी मोबाइल कंपनी वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के 44 ठिकानों में छापेमारी जारी है। ये छापेमारी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता वीवो और उससे संबंधित कंपनियों और सहायक कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। ईडी ने एक प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला दर्ज किया है। सीबीआई इस मामले में पहले से ही जांच कर रही है।

बता दें कि चीनी मोबाइल कंपनियां भारत में आईटी और ईडी के रडार पर हैं। इससे पहले जांच एजेंसी ने FEMA के तहत Xiaomi के एसेट्स सीज किए थे। हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

Tags:    

Similar News