केनरा बैंक में चोरी की कोशिश, लॉकर नहीं तोड़ पाए तो लौटे वापस.... एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

Update: 2021-12-02 11:31 GMT

दुर्ग 2 दिसम्बर 2021। बैंक में चोरी की कोशिश करते एक नाबालिग सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी केनरा बैंक में सेंधमारी कर लॉकर से रुपये चोरी करने का प्रयास किये थे। मामला दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र की है।

दरअसल कुम्हारी क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक के प्रबंधक प्रकाश कुमार ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद दुर्ग एसएसपी बद्री मीणा के निर्देश पर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। जांच के दौरान बैंक के आसपास लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और संदेहियों से पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर से दो संदेहियों के बारे में सूचना मिली। इस सूचना के बाद विक्रम जाल और उसके साथी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वो मैकेनिक का काम करते हैं और बैंक के पीछे चाय ठेले में चाय पीते पीते दोनों ने बैंक में चोरी की योजना बनाई थी।

प्लान के तहत ही 28 नवंबर की रात दो बजे बैंक के वेंटिलेशन में लगे रॉड को तोड़कर अंदर घुसे और लॉकर को तोड़ने का प्रयास करने लगे। लॉकर जब नहीं टूटा तो दोनों आरोपी बाहर निकले और लोहे के औजार को बाहर फेंक कर ख़ुर्शीपार चले गए थे।

फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। दोनों के खिलाफ धारा 457, 380,511 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News