आतंकी याकूब की कब्र मजार में तब्दील!! लगाई लाइटिंग और फूलों की सजावट, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
मुंबई। आतंकी याकूब मेमन को 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के बाद फांसी दी गई थी और उसके शव को दक्षिण मुंबई के एक बड़े कब्रस्तान में दफनाया गया था। दोषी याकूब मेमन की कब्र की अब एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में साफ दिखाई पड़ रहा है कि याकूब मेमन की कब्र को फूलों से सजाया गया है। जिसको लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। विवाद बढ़ता देख मुंबई पुलिस ने आतंकी याकूब मेमन की कब्र से लाइटिंग हटा दी। मुंबई पुलिस ने यह कार्रवाई बीजेपी के आरोप के बाद की है।
इस मामले को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाया है। इसको लेकर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी और शरद पवार से भी जवाब मांगा है। भाजपा का आरोप है कि जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो मुंबई में आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र को संगमरमर और एलईडी लाइटों से सजाकर मजार में बदल दिया गया था। इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा नेता राम कदम ने उद्धव ठाकरे के साथ-साथ तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार में भागीदार एनसीपी और कांग्रेस से जवाब मांगा है।
याकूब के कब्र पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि फांसी देने के बाद आतंकियों के शव को उसके परिवार को नहीं दिया जाता है। 2015 में भाजपा सरकार ने याकूब के शव को उसके परिवार को सौंप दिया। भाजपा इस पर अब पॉलिटिक्स कर रही है।