Astrology Tips: लौंग और काली मिर्च का कमालः आपके किचन में रखे ये दोनों मसाले बाधाओं को दूर कर जिंदगी बदल सकती है, पढ़िये इस खबर को

Update: 2022-07-08 20:30 GMT

NPG DESK

रायपुर। आज के समय में हर कोई आसमान छूना चाहता है। इसके लिए लोग जी तोड़ मेहनत भी करते हैं और जी तोड़ मेहनत भी। लेकिन कभी कभी परिणाम मनमुताबिक नहीं मिलते हैँ। हर व्यक्ति के जीवन में इस तरह कुछ न कुछ परेशानी और समस्या होती है। इसमें भी नजर, टोक आदि ऐसी परेशानी हैं जिनका कुछ पता ही नहीं लग पाता और अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने के बावजूद सफल नहीं हो पाते। इसके अलावा घर-परिवार में बाधा उत्पन्न होती रहती हैं, जिनसे नुकसान होते हैं। ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाए बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपकी सारी परेशानी ही खत्म हो जाती हैं। ये उपाय बहुत सरल और कारगर होते हैं।

हर घर और किचन में लौंग और काली मिर्च होती है। ये दोनों जितना दिखने में छोटे, उतना ही बड़ा इनका काम होता है। लौंग जितना हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं उतनी ही भाग्य के लिए भी। ऐसी समस्याओं से बचाव के लिए लौंग और काली मिर्च एक बेहतरीन उपाय है।

ज्योतिष के अनुसार काली मिर्च शनि का कारण होती है। यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है, शनि की साढे साती चल रही है और बीमार है तो भोजन करते वक्त काला नमक और काली मिर्च का ही उपयोग करें। इस उपाय से रोग और शोक दूर होंगे।

काम में सफलता के लिए

कोई काम पूरा करना हो तो एक काली मिर्च लें और घर के मेन गेट पर रख दें। घर से बाहर जाते वक्त उस एक काली मिर्च पर पैर रखकर बाहर निकलें, लेकिन उस काम को पूरा करने से पहले वापस वापस न आएं, जो मनोकामना है पूर्ण होती है।

पूरी क्षमता से कार्य करने के बावजूद अगर सफल नहीं हो पा रहे हैं तो एक नींबू में चार लौंग लगा दें और ऊं श्री हनुमत नमः का 21 बार जाप करें। इसके बाद उस नींबू को अपने कार्य स्थल पर ले जाएं। ऐसा करने कार्य और संबंधित इच्छा पूरी होगी।

मन का डर खत्म करने के लिए

आपके मन में अगर बुरे ख्याल आ रहे हों तो लोटे में पानी भर लें और उसमें लौंग या काली मिर्च डाल दें। अपने सिर पर से उबारकर पानी सड़क पर फेंक दें। इससे तुरंत आराम आ जाएगा और अपने घर व मन में शांति ला सकते हैं। मन अगर अशांत रहता है तो कपूर और एक फूल वाली लौंग को जलाकर घर में रख लें। इससे आपका मन शांत हो जाएगा और आपको असीम प्रसन्नता होगी।

घर में सुख-शांति के लिए

लड्डू या कोई और मिठाई में लौंग को पीसकर उसमें डाल दें तो हर बुरी नजर और बाधा से बच जाएंगे। इससे अचानक आने वाली आपत्ति भी टल जाएगी, घर में सुख-शांति रहेगी। घर में शांति के लिए प्रत्येक दिन सुबह पूजा करते वक्त आरती में दीपक में दो लौंग या कपूर में दो फूल वाली लौंग डालकर आरती करें।

आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए

काली मिर्च के पांच दाने लें और अपने सिर पर से सात बार घुमाए। इसके बाद किसी चौराहे पर ले जाकर चारों दिशाओं में एक-एक दाना फेंक दें और पांचवें दाने को अपने सिर के ऊपर की ओर फेंक दें और वहां से चले आये। इस बीच विशेष ध्यान रखें कि पीछे मुड़कर नहीं नौकरी और धन के लिए

लौंग के इस्तेमाल धन प्राप्ति के लिए भी किया जाता है। हनुमान पूजा के दौरान सरसो का तेल लेकर दीपक में डालें और उसमें दो लौंग डाल लें। इससे हनुमानजी खुश हो जाएंगे और आपको धन लाभ होगा। नौकरी के नए मौके मिलेंगे।

नोट : इन उपायों के साथ मेहनत और सही दिशा में प्रयास करें, क्योंकि इसका दावा नहीं करते कि ये उपाय सटिक और सही परिणाम देंगे। इसके लिए किसी जानकार से जरूर पुछें।

Tags:    

Similar News