सहायक शिक्षकों ने किया पंथी नृत्य-वीडियो: सहायक शिक्षकों ने निकाला कैण्डल मार्च, किया पंथी नृत्य... मनीष मिश्रा बोले...
रायपुर 18 दिसम्बर 2021। शिक्षको के आंदोलन के 8 वे दिन सहायक शिक्षको ने पंथी नृत्य कर व कैंडल मार्च निकाल कर शासन का ध्यान आकृष्ट करवाया। 11 दिसम्बर से शुरू हुए आंदोलन के तहत ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन,विधानसभा घेराव व भूख हड़ताल के बाद प्रमुख सचिव स्तर की वार्ता विफल होने के पश्चात प्रदेश के कोने कोने से आये शिक्षकों ने राजधानी में ही डेरा डाल दिया है।
सहायक शिक्षक अपना बोरिया बिस्तर ले कर राजधानी उमड़े है। जहां वो गैस सिलेंडर, चूल्हा, राशन इत्यादि की व्यवस्था के साथ आये हुए हैं। धरना स्थल में अंधेरा होने के बाद भी वही बनाना खाना व मच्छरों व मवेशियों के बीच सोना कर रहे हैं।
आज गुरु घासीदास जयंती पर आंदोलन के 8 वें दिन शिक्षकों ने बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर पंथी नृत्य किया। नृत्य में पुरुष के साथ ही महिला शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शाम को शिक्षकों ने बूढा तालाब स्थित धरना स्थल से श्याम टाकीज तक के कैण्डल मार्च भी निकाला।
मुंगेली में मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षक आंदोलन के सम्बंध में बातचित से रास्ता निकलने सम्बन्धी दिए गए बयान पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री जी ने बुलावा भेजा है। तो निश्चित ही फेडरेशन भी बात करना चाहता हैं। और मननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता में विशेष निवेदन किया जाएगा कि हमारी एकसूत्रीय वेतन विसंगति की मांग को पूरा कर हड़ताल समाप्त किया जाए जिससे कि हम अपने कर्तव्य स्थल पर पहुँच कर पूर्व की भांति अध्यापन कार्य कर सकें और बच्चो को पढ़ा सकें।