आसमान पर सब्जियों का भाव: रेट सुनकर हर किसी के मुंह से निकल रहा है बाप...रे…बाप इतनी महंगाई

The price of vegetables on the sky

Update: 2023-06-28 06:50 GMT

रायपुर। सब्जियों का दाम अचनाक सातवें आसमान पर पहुंच गया है। चिल्‍हर मार्केट में कोई भी अच्‍छी सब्‍जी 80 रुपये किलो से नीचे की नहीं है। सप्‍ताहभर पहले तक 20 से 30 रुपये किलो में बिकने वाला टमाटर 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं, परवल का भाव 80 से 150 रुपये किलो तक चल रहा है। 20 रुपये किलों में बिकने वाली मूली सीधे 60 रुपये किलो की हो गई है। सब्जियों की यह कीमत सुनकर आम लोगों से मुंह से यही शब्‍द निकल रहा है, बाप..रे..बाप इतनी महंगाई!




 


तो इसलिए इतना लाल हुआ पड़ा है टमाटर

टमाटर हर सब्‍जी की जरुरत है, इसीलिए इसकी कीमतों को लेकर ज्‍यादा हल्‍ला मचता है। सब्‍जी व्रिकेताओं के अनुसार बारिश शुरू होने के पहले तक टमाटर थोक मार्केट में 10 से 15 रुपये किलो में मिल रहा था, लेकिन अब इसकी किमती थोक मार्केट में ही 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में चिल्‍हर मार्केट में 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।

सब्‍जी व्‍यापारियों के अनुसार लोकल टमाटर की आवक बहुत कम है। वहीं, बारिश की वजह से सब्‍जी की फसलों को हुए नुकसान से बाहर से आवक कम हो गई है। थोक सब्‍जी विक्रेता समिति के अध्‍यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी के अनुसार बारिश से पहले तक रोज 20 ट्रक टमाटर आ रहा था, अब वह घटकर आठ से 10 रह गया है। यही स्थिति बाकी सब्जियों की भी है।

जानिए क्‍यों बढ़ी है सब्जियों की कीमतें

थोक सब्‍जी विक्रेता समिति के अध्‍यक्ष रेड्डी के अनुसार सब्‍जी की मांग बढ़ी हुई है, उसकी तुलना में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बारिश के कारण सब्‍जी की फसलों को नुकसान हुआ है। इससे उत्‍पादन भी घट गया है। स्‍थानीय सब्जियों की आपूर्ति बहुत कम है, ऐसे में पूरा मार्केट दूसरे राज्‍यों से आने वाली सब्जियों पर निर्भर है, जबकि पूरे देश में सब्‍जी की अच्‍छी मांग बनी हुई है। इसी कारण न केवल रायपुर बल्कि पूरे देश में सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं।


 



जानिए सब्जियों के भाव

धनिया 120 रुपये प्रति किलो

हरी मिर्च 80 से 100 रुपये प्रति किलो

अदरक 200 से 240 हरी मिर्च 80 से 100 रुपये प्रति किलो

फूल गोभी 80 रुपये प्रति किलो

करेला 80 रुपये प्रति किलो

बरबट्टी 60 रुपये प्रति किलो

भाटा 40 से 60 रुपये प्रति किलो

पत्‍ता गोभी 30 से 40 रुपये प्रति किलो

कुंदरु 60 हरी मिर्च 80 से 100 रुपये प्रति किलो

Full View

Tags:    

Similar News