एक और DEO सस्पेंडः छत्तीसगढ़ में एक दिन में दो डीईओ हुए सस्पेंड, एक कार में अश्लील कृत्य के केस में और दूसरे अनियमितता में

रायपुर, 20 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के लिए आज काला दिन रहा। एक दिन में दो जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित किए गए।
पहले वाले में नया रायपुर में कार में महिला स्टाफ के साथे अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, वे महानुभाव जिला शिक्षा अधिकारी निकले। और दूसरे कोंडागांव के डीईओ आज अनियमितता के आदेश में सस्पेंड किए गए। देखिए आदेश-
