पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा ब्रेकिंग:... यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में इन तारीखों को डाले जाएंगे वोट... इस तारीख को होगी गणना...पढ़े पूरी डिटेल...

Update: 2022-01-08 10:41 GMT

नईदिल्ली 8 जनवरी 2022.  मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, सात फेज में पांच राज्यों में चुनाव होंगे. यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा, दूसरा फेज-14 फरवरी, तीसरा फेज- 20 फरवरी चौथा फेज- 23 फरवरी, पांचवां फेज- 27 फरवरी, छठा पेज- 3 मार्च, सातवां फेज- 7 मार्च,

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक फेज में 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि मणिपुर में 27 फरवरी 3 मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों में हुए मतदान की मतगणना 10 मार्च को होगी.

डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां. 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी. इस बार चुनाव खर्च बढ़ाया गया है. राज्यों के दर्जे के मुताबिक विधायक उम्मीदवार 28 लाख से 40 लाख रुपए चुनाव में खर्च सकता है. आयकर, डीआरआई, रेलवे सहित कई एजेंसियों और संस्थानों को अलर्ट किया गया है कि नशीले पदार्थ, शराब, काला धन या अन्य फोकट में बांटने की चीजें लाने ले जाने वालों पर कड़ी निगाह रखें. चुनाव आयोग ने सुविधा एप बनाया है. इसके जरिए राजनीतिक दल सीधे आयोग को संपर्क कर सकते हैं. C vigil एप जनभागीदारी के लिए बनाया गया है. जनता इसे डाउनलोड कर एमसीसी का कोई भी उल्लंघन का वीडीओ, ऑडियो या सबूत अपलोड कर सकते हैं. शिकायतकर्ता के नाम पते की गोपनीयता के साथ कार्रवाई होगी.

1250 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है. पिछले चुनाव की तुलना में 16 फीसदी बूथ बढ़ गए हैं. 1620 बूथ को महिला पोलिंगकर्मी मैनेज करेंगी. 900 आब्जर्बर चुनाव पर नजर रखेंगे. चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और कोविड प्रभावित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की है. चुनाव में धनबल का इस्तेमाल रोका जाएगा. गैरकानूनी पैसे-शराब पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है 

चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि उम्मीदवार चुनाव में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हर विधानसभा में एक पोलिंग बूथ पूरी तरह से महिलाओं द्वार संचालित किया जाएगा. ये महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहतर होगा. दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही कोविड संक्रमित व्यक्तियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. वहीं बैटल पेपर के जरिए वोटिंग की व्यवस्था होगी.

मुख्य आयुक्त चुनाव आयोग सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव को सुरक्षा मानकों के साथ पूरा कराना हमारी जिम्मेदारी है, इसके लिए हम लगातार चुनावी राज्यों पर नजर रखे हुए हैं. वहां की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. कुल 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में भाग लेंगे. इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं. सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो. बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा. CEC सुशील चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है. ये लक्ष्य हैं Covid safe elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में 16 प्रतिशत ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाये जायेंगे.

Tags:    

Similar News