aniyamit karmachari sangathan: छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन, अनियमित कर्मचारी संगठन इस दिन करेंगे सीएम हाउस का घेराव, प्रदेशभर से जुटेंगे 54 संगठन

Update: 2023-04-02 08:24 GMT

Full View

aniyamit karmachari sangathan रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर अनियमित कर्मचारी संगठन 22 अप्रैल को धरना स्थना तुता में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री निवास को घेराव कर सीएम के नाम ज्ञापन भी सौपेंगे। इस बाबत अनियमित कर्मचारी संगठन ने एक प्रेस विज्ञाप्ति भी जारी की है, जो इस प्रकार है...

''नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों की पूर्णकालीन, आउट सोर्सिंग/ठेका बंद नहीं होने से आहत 54 अनियमित संगठन के अनियमित कर्मचारी [संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका) 22 अप्रैल 2023 शनिवार को धरना स्थल तुता (निमोरा) नवा रायपुर में "अर्द्ध-नग्न धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव" कर अपनी बात शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखेंगे एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे|

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया| इसी प्रकार कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र "दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा" के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने का उल्लेख है| इसी प्रकार पृथक कर्मचारियों को रोजगार देने की वचन दिया गया है|

वादा एवं घोषणा के विपरीत अनियमित कर्मचारियों की निरंतर छटनी की जा रही है एवं विगत 4 वर्षों से संविदा वेतन एवं 6 वर्षों से न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई| कांग्रेस का 10 दिन में पूरा करने का वादा अद्यतन साढ़े चार वर्ष में भी पूर्ण नहीं किया तथा सरकार की अंतिम बजट में भी अनियमित कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार प्रावधान नहीं है|

अनियमित कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है| इस कार्यक्रम 54 संगठनों यथा पं. सुंदरलाल शर्मा मु. वि.वि. बिलासपुर कर्मचारी संघ, अनियमित आईटी कर्मचारी-अधिकारी संघ, तकनिकी शिक्षा अंशकालीन व्याख्याता संघ, किसान मित्र संघ, प्रशिक्षित गौसेवा-पी.ए.आई.डब्लू.-मैत्री संघ, अग्निशमन कर्मचारी संघ, ग्राम पंचायत भृत्य कल्याण संघ, आई.टी.आई. सुरक्षा गार्ड संघ, जल संसाधन विभाग अनियमित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ, जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ, डी.एम.ऍफ़. संविदा कर्मचारी संघ, शिक्षा दूत – बीजापुर सुकमा, आबकारी अनियमित कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक दंतेवाडा, ट्यूटर शिक्षक संघ कोंडागांव, शिक्षण सेवक बस्तर, स्था. अतिथि शिक्षक नारायणपुर, अतिथि शिक्षक संघ जिला कांकेर, छ.ग. अतिथि शिक्षक कल्याण संघ जिला मुंगेली, कौशल विकास प्राधिकरण (सं.प.) काउंसलर संघ, एकलव्य आवासीय विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडर संघ, महिला पुलिस वालेंटियर संघ कोरिया-दुर्ग, प्रदेशस्तरीय ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ दुर्ग, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता महासंघ, राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मितानिन/ मितानिन प्रशिक्षण संघ, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता समूह, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, ग्राम स्वराज अभियान डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ, छ.ग. जनभागीदारी शिक्षक संघ, शा. औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ, 102/108 कर्मचारी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ 112 कर्मचारी कल्याण संघ, समूह जल प्रदाय योजना कर्मचारी संघ (लो.स्वा.यां.विभाग) बेमेतरा, छ.ग. राज्य समर्थनमूल्य धान खरीदी क. आ. संघ, परिवहन कर्मचारी संघ जगदलपुर, रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर कर्मचारी संघ, साक्षरता कार्यक्रम समन्वयक संघ, ट्यूटर शिक्षक संघ राजनांदगांव, शाला संगवारी कर्मचारी संघ कबीरधाम, आउट सोर्से वेक्सीनेटर कर्मचारी संघ, स्कुल/कालेज जनभागी कर्मचारी संघ, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सरगुजा कर्मचारी संघ, मेकाहारा अनियमित कर्मचारी संघ, आई.सी.एल. शिक्षक संघ, लोक निर्माण विभाग(हाईकोर्ट) कर्मचारी संघ, खनिज विभाग अनियमित कर्मचारी संघ, हाथकरघा श्रमिक कल्याण संघ, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कुल कर्मचारी संघ, शहीद नन्द कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़, मदरसा विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, अंशकालीन स्कुल सफाई कर्मचारी सीतापुर, वेक्सिन वाहक कर्मचारी संघ कोंडागांव, पोटाकेबिन अनुदेशक/भृत्य कल्याण संघ के अनियमित कर्मचारी सम्मिलित होंगे|

प्रेमप्रकाश गजेन्द्र प्रांतीय सह संयोजक छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने प्रदेश के समस्त सहयोगी अनियमित संघ के सदस्यों से अपील की है कि अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में पहुच अपने अधिकार के लिए आवाज उठायें|''

Full View

Tags:    

Similar News