अमूल दूध हुआ महंगा: अब इतने रुपये में मिलेगा एक लीटर दूध, नई कीमतें आज से लागू, देखें पूरी लिस्ट...
amul milk 3 expensive डेस्क। अमूल ने एक बाद फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए है। अमूल ने 3 रुपए की वृद्धि की है। आधा लीटर वाला दूध अब आपको 27 रुपए में मिलेगा। वहीं एक लीटर वाला दूध अब 54 रुपए में मिलेगा। अमूल गाय का दूध 56 रुपये लीटर, आधे लीटर के लिए 28 रुपये देने होंगे। अमूल ने ये वृद्धि चारा महंगा होने पर की है।
नई कीमतें आज 3 फरवरी से लागू हो जाएगी। कीमतों में वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की गई। अमूल ने कहा था कि अकेले मवेशियों के चारे की लागत बढ़कर लगभग 20 फीसदी हो गई है।
अमूल के नए दाम
अमूल ताजा 500 मिली - 27 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा एक लीटर - 54 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा दो लीटर - 108 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा छह लीटर - 324 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ताजा 180 मिली - 10 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड 500 मिली - 33 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड एक लीटर - 66 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गाय का दूध 500 मिली - 28 रुपये प्रति यूनिट
अमूल गाय का दूध एक लीटर - 56 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली - 35 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर - 70 रुपये प्रति यूनिट
अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर - 420 रुपये प्रति यूनिट
दिसंबर के महीने में भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी की ओर से दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया था।
अमूल गोल्ड की कीमत मार्च-2022 में 60 रुपये, अगस्त में 61 रुपये, अक्टूबर में 63 रुपये और अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गई। इस तरह कंपनी ने मार्च- 2022 से अब तक अमूल गोल्ड की कीमत में 8 रुपये लीटर का इजाफा किया है। कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। कंपनी की मानें तो केवल पशुओं के चारे की लागत में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।