CG में शाह : अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट से सीधे ठाकरे परिसर के लिए रवाना, थोड़ी देर में मैराथन बैठकें

Update: 2023-07-05 14:08 GMT
CG में शाह : अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट से सीधे ठाकरे परिसर के लिए रवाना, थोड़ी देर में मैराथन बैठकें
  • whatsapp icon

Amit Shah Raipur Visit

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं. बीएसएफ के विशेष विमान से शाह पहुंचे. उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हो गए. शाह आज ठाकरे परिसर में रुकेंगे और वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठकें करेंगे.

छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को सभा करने आ रहे हैं. वे राजधानी रायपुर में कई योजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही, भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने के साथ-साथ आगे चुनावी रणनीति के संबंध में वे नेताओं से चर्चा कर खाका तैयार करेंगे.


एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, पूर्व स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन आदि पहुंचे थे. वहीं, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, संभाग कमिश्नर संजय अलंग, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के अलावा केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारी भी पहुंचे थे.

Tags:    

Similar News