AIIM Raipur: रायपुर एम्‍स में नए डॉयरेक्‍टर की नियुक्ति, इन्‍हें मिली जिम्‍मेदारी

Update: 2023-07-27 12:09 GMT

AIIM Raipur रायपुर। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान रायपुर (AIIM Raipur) में नए डॉयरेक्‍टर की नियुक्ति हुई है।  भोपाल एम्‍स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉक्‍टर अजय सिंह को यहां का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। 

डॉ. सिंह एक बाल चिकित्सा आर्थोपेडिक सर्जन के साथ ही आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। डॉ. सिंह को जून 2022 में भोपाल एम्‍स का कार्यकारी निदेशक बनाया गया था। भोपाल से पहले वे पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ, नोएडा के निदेशक के पद पर कार्यरत थे। डॉ. अजय सिंह की एम्‍स में नियुक्ति जून, 2028 तक के लिए की गई है।  उन्हें प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है, हालांकि उनकी मूल पोस्टिंग केजीएमयू, लखनऊ में बाल चिकित्सा हड्डी रोग विभाग में प्रोफेसर के रूप में है।

बता दें कि इससे पहले रायपुर एम्‍स के डॉयरेक्‍टर रहे नितिन एम नागरकर ने पारिवारिक कारणों से दिसंबर 2022 में इस्‍तीफा दे दिया था, जिसे जनवरी 2023 में मंजूर कर लिया गया था। इसके बाद से डॉयरेक्‍टर का पद खाली था। 

Full View

Tags:    

Similar News