पूर्व मंत्री एपिसोड के बहाने कई गुमशुदा भी एक्शन रोल में गृहमंत्री के बयान के बाद अब मूणत ने जारी किया कथित पिटाई का वीडियो.. ट्वीटर पर लिखा...
रायपुर,7 फ़रवरी 2022। गाली गलौज से लेकर मारधाड़ से भरपूर एक्शन फ़िल्म जिसमें घंटों का धरना प्रदर्शन और थाने के भीतर ही आपसी सरफुटौव्वल का तड़का सीन भी नुमाया था, वो फ़िल्म सीरिज में तब्दील हो रही है। दो दिनों तक बिलकुल शांत कांग्रेस इस मसले पर कूद पड़ी और मंत्री रुद्र गुरु जो मीडिया के पर्दे से कहीं दूर थे अचानक राजीव भवन के मंच पर अवतरित हो गए। इस एक अकेले राजेश मूणत प्रकरण ने मंत्री रहते हुए भी तीन बरसों तक किनारे रहे मंत्री रुद्र गुरु को तीन बरसों में पहला ऐसा मौक़ा दिया जबकि राजीव भवन का मीडिया कक्ष की पत्रकार वार्ता उनके नाम हुई, ज़ाहिर है इस फिल्म ने रुद्र गुरु की भी ठीक ठाक लॉंचिंग कर दी है।
मेरा कातिल ही , मेरा #मुंसिफ़ है !
— Rajesh munat (@RajeshMunat) February 7, 2022
क्या मेरे हक में फैसला देगा .??
सत्ताधीश आप , सरकार आपकी ,
पुलिस भी आपकी , गुंडे भी आपके !@tamradhwajsahu0 pic.twitter.com/xuN0riaO22
किसी भी मामले में स्वतंत्र राय रखने से हमेशा बचने वाले, एक चुप हज़ार नियामत सिद्धांत के जीवंत उदाहरण प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी इस मामले में अपना किरदार मौजू कर गए हैं और उन्होंने एक्शन हीरो की भूमिका निबाहने के फेर में सेल्फ गोल करने वाले पूर्व मंत्री राजेश मूणत को चुनौती दे दी
"आप पंद्रह बरस के मंत्री आपको टीआई मारेगा यह बात ही हास्यास्पद है.. आपके वीडियो तो वायरल हैं… पर यदि आपको किसी ने मारा यह आरोप सही है तो जारी कीजिए वीडियो मैं टीआई को सस्पेंड कर दूँगा"
इस बयान के कुछ ही देर बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रिय राजेश मूणत के अधिकृत ट्वीटर हैंडल से 33 सेकंड का वीडियो जारी हुआ। पूर्व मंत्री राजेश मूणत के कार्यालय से सूचना जारी की गई कि यह गृहमंत्री के वीडियो जारी करने वाली बात के संबंध में है। याने यह वीडियो राजेश मूणत से हुई मारपीट का वीडियो है। वीडियो के साथ शायर सुदर्शन फाकिर का शेर लिखा गया था। वीडियो के साथ ट्वीट पर लिखा था
"मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ़ है..क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा.."
ट्वीट में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को टैग कर आगे लिखा गया -
"सत्ताधीश आप..सरकार आपकी,पुलिस भी आपकी,गुंडे भी आपके"
जो 33 सेंकड का वीडियो है उसमें कहीं मारपीट नहीं दिखती। कुछ आवाजें जरूर आ रही. वीडियो कुछ जगहों पर कुछ सेंकड के लिए फ़्रीज़ होता है पर
चलता लगातार है। फिर मूणत की आवाज़ आती है जिसमें वे चुटकी बजाते हुए कहते सुनाई देते हैं - "ओऽऽऽ भाई.. हाथ नई लगाना.. ज़बर्दस्ती थाने में बवाल मच जाएगा.. कहीं नहीं जाएगा"
राजधानी पुलिस के सूत्रों के अनुसार यह वीडियो पुलिस द्वारा मारपीट का नहीं है.
बहरहाल यह वीडियो अब नया सेल्फ गोल साबित होता है या कि फ़िल्म में कोई नया एक्शन सीन का संयोग बनता है यह आने वाले दिन में समझ आएगा।