वातानुकूलित कमरों से निकलकर सारे सिकरेट्री को अब उतरना पड़ेगा मैदान में, चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने दिया ये निर्देश...

Update: 2021-12-02 07:24 GMT

रायपुर, 2 दिसंबर 2021। महानदी भवन याने मंत्रालय के कमरों से बाहर निकल अब सचिवों, प्रमुख सचिवों को अब धान खरीदी की व्यवस्था देखने ग्रामीण इलाकों का दौरा करना पड़ेगा।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को निर्देश दिया है कि तीन दिन के भीतर सभी प्रभारी सचिव अपने जिले का एक बार अनिवार्य तौर पर दौरा कर ले।

कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अधिकारियों से कहा था कि मुख्य सचिव की तरह वे भी मैदान में उतरे और देखें कि धान खरीदी में किसानों को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही।

ज्ञातव्य है, धान खरीदी के पहले दिन मुख्य सचिव बिना किसी ताम झाम के धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने निकल पड़े थे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी थी।

इस बार 42 दिन धान खरीदी होनी है। अमिताभ जैन ने अफसरों से कहा है कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसानों को कोई तकलीफ न हो। वे अफसरों के व्हाट्एप ग्रुपों में भी सचिवों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की मानिटरिंग कर रहे हैं।

Similar News