Adipurush Controversy: छत्तीसगढ़ में भी आदिपुरुष का विरोध, हिंदू संगठनों ने मॉल के सामने किया प्रदर्शन, थिएटर के सामने बैठ किया हनुमान चालीसा का पाठ...

Update: 2023-06-19 07:57 GMT

Adipurush Controversy : बिलासपुर। रामायण पर फिल्माए गए फिल्म आदिपुरुष का देश भर में हो रहे विरोध के बीच छत्तीसगढ़ में भी इसका विरोध शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आदिपुरुष का विरोध करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने कल शाम की मूवी के दौरान जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस के द्वारा लगाए गए बेरीकट को भी तोड़ते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थिएटर के सामने बैठ हनुमान चालीसा का पाठ किया और मूवी का विरोध किया विरोध के चलते मॉल में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हंगामा करने वाले एक दर्जन युवकों को पुलिस ने पकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।

Full View

प्राचीन आराध्य किरदारों में लोगों की आस्था का केंद्र रामायण पर बनाए गए मूवी आदिपुरुष में पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर के द्वारा लिखे गए कई डायलॉग पर विवाद हो रहा है। इसमें माता सीता को स्लीवलैस दिखाने के साथ ही कई आपत्तिजनक डायलॉग भी है। धार्मिक परंपराओं को बदलते हुए इसमें कई फिल्मों का दृश्यांकन किया गया है। जिसके चलते देशभर में पिक्चर का विरोध हो रहा है। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैग्नेटो मॉल में यह मूवी लगी हुई है। कल रविवार की शाम हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पिक्चर को बंद करवाने का विरोध करते हुए व पिक्चर पर बैन लगाने की मांग कर मैग्नेटो मॉल में पहुंच गए। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकालकर मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोला। प्रदर्शनकारी शुक्रवार को रिलीज हुए फिल्म आदिपुरुष के कुछ संवाद को लेकर विरोध कर रहे थे।

रैली निकालकर माल पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग लगाई हुई थी। पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दिया और मॉल के अंदर प्रवेश कर गए। पीवीआर मूवी सिनेमा के सामने पहुंचकर थिएटर के सामने जमीन पर बैठकर फिल्म के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया। विरोध बढ़ता देख प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने हिंदूवादी संगठनों के दर्जनभर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन पर थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।

हालांकि प्रदर्शनकारियों का आक्रोश इससे भी शांत नहीं हुआ। उन्होंने फिल्म पर बैन नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि आदिपुरूष मूवी के विरोध में हिंदू एकता संगठन के लोग मॉल में जाकर हंगामा कर रहे थे। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। पकड़े गए युवकों मे 34 वर्षीय अजय कुलपहाड़ी, 28 वर्षीय काली शंकर मिश्रा, 30 वर्षीय अमित सिंह, 24 वर्षीय संतोष सिंह यादव, 34 वर्षीय दीपेश शर्मा, 36 वर्षीय बृजेश सिंह ठाकुर, 26 वर्षीय अमर यादव, 31 वर्षीय ईश्वर राठौर, 25 वर्षीय भोला नाथ यादव ,32 वर्षीय पियूष गौरहा,46 वर्षीय नरेश शर्मा, 31 वर्षीय एकांश तोंड़ेकर है।

Tags:    

Similar News