CG ब्रांडेड दवा लिखने पर कार्रवाई: जेनेरिक के बजाय ब्रांडेड दवाएं लिखने पर सीएम नाराज, कड़े निर्देश- ब्रांडेड लिखे तो होगी कार्रवाई, अफसरों को निर्देश जारी

प्रमुख सचिव ने कलेक्टर व स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश

Update: 2022-04-18 07:16 GMT

रायपुर, 18 अप्रैल 2022। सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक के बजाय ब्रांडेड दवाएं लिखने पर सीएम भूपेश बघेल ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि जो भी डॉक्टर ब्रांडेड दवाएं लिखते हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव ने तत्काल सभी कलेक्टर सीएमएचओ को निर्देश जारी किए हैं। यह सुनिश्चित करने कहा है कि डॉक्टर सिर्फ जेनेरिक दवाएं ही लिखें।

सीएम के पास इस बात की शिकायत पहुंची थी कि बार-बार हिदायत के बावजूद डॉक्टर जेनेरिक के बजाय ब्रांडेड दवाइयां लिखते हैं। इस पर सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है। लोगों को सस्ती दवाएं मिलें, इसलिए राज्य सरकार ने धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरुआत की है। इसके बाद भी डॉक्टर ब्रांडेड दवाएं लिख रहे थे। इन शिकायतों पर सीएम ने प्रमुख सचिव से जवाब-तलब किया और सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News