ABVP का चुनावी समागम: पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटेंगे 1000 से ज्यादा; बृजमोहन, प्रेमप्रकाश, गागड़ा समेत छात्र नेता रहेंगे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चौहान आ रहे
सम्मेलन के बहाने विधानसभा चुनाव के लिए ग्राउंड लेवल पर आंदोलन-गतिविधियों पर होगी बात
रायपुर, 29 अप्रैल 2022। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने 1 मई को चुनावी समागम की तैयारी है। पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, यशवंत जैन, महेश गागड़ा, अनुराग सिंहदेव, नवीन मार्कण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र नेता आएंगे। ऐसे करीब 1000 कार्यकर्ता जुटेंगे, जिनकी मौजूदगी में आगामी गतिविधियों पर बात की जाएगी। इस सम्मेलन का एक बड़ा उद्देश्य निचले स्तर तक युवा जागरण बताया जा रहा है, जिससे डेढ़ साल में जमीनी और वैचारिक आंदोलन खड़ा कर सकें। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत आएंगे।
तीन साल में एबीवीपी की गतिविधियां कमजोर
छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार भाजयुमो में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को मौका मिला। टेकेश्वर जैन, दीपिका शोरी, प्रखर मिश्रा, गोविंदा गुप्ता जैसे छात्र नेताओं को जिम्मेदारी मिली, लेकिन आंदोलनात्मक गतिविधियां कमजोर रहीं। सम्मेलन में उन पहलुओं पर भी बात की जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जा सके। इस अभियान को निचले स्तर तक पहुंचाया जाएगा।