दूल्हा-दुल्हन समेत एक ही परिवार के 8 की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाराती बोलेरो को मारी जोरदार टक्कर, सभी की दर्दनाक मौत

Update: 2022-06-07 07:21 GMT

जोधपुर 7 जून 2022। जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तेज रफ्तार ट्रक ने दूल्हा दुल्हन और बारतियों से भरी एसयूवी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी है। इस भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी है। सभी लोग सांचोर के निवासी थे। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के थे।

दरअसल, एक परिवार जालौर के सेड़िया गांव से शादी समारोह में लड़की की विदाई के बाद उसे ससुराल पहुंचाने के लिए जा रहा था। एसयूवी कार में एक ही परिवार के 9 सदस्य सवार थे। ये सभी बाड़मेर जिले के कांधी की ढाणी गुड़ामालानी आ रहे थे। इस दौरान रामजी की गोल से गुड़ामालानी हाईवे पर बाटा फांटे के पास कार और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग फंस गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को निकाला जा सका। 

हादसा इतना जबरदस्त था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।108 एंबुलेंस की सहायता से शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुडामालानी लाया गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं, तीन घायलों को सांचौर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की और मौतों हो गई। एक गंभीर रूस से घायल है उनका इलाज चल रहा है।

मृतकों के नाम- हादसे में मौके पर पूनमाराम (45) पुत्र ढीमाराम निवासी खारा जालोर, पूनमाराम (48) पुत्र भगवानाराम निवासी खारा जालोर, भागीरथराम (38) पुत्र पोकराराम निवासी जुजाणी भीनमाल, प्रकाश (28) पुत्र पेमाराम निवासी गोलिया रागेश्वरी बाड़मेर, मनीष (12) पुत्र पूनमाराम निवासी खारा जालोर और प्रिंस (5) पुत्र मांगीलाल निवासी सेड़िया जालोर की मौके पर मौत हो गई. जबकि मांगीलाल (35) पुत्र नैनाराम निवासी सेड़िया और बुधराम (40) पुत्र कानाराम (जालोर जिले में कार्यरत हेड कांस्टेबल) खरड़ा जालोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर घायल प्रकाश (20) पुत्र हरजीराम निवासी सेड़िया जालोर का इलाज चल रहा है.


Tags:    

Similar News