इस देश में भूकंप से 4 लोगों की मौत, 14 घायल... अफरातफरी का माहौल...

Update: 2022-06-01 16:18 GMT

बीजिंग 1 जून 2022. चीन के दक्षिण पश्चिम प्रांत सिचुआन के यान शहर में बुधवार को आये भूकंप में 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीँ 14 अन्य घायल हो गये हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र 17 किलोमीटर की गहराई में 30.37 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.94 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.

भूकंप के पहले बड़े झटके के तीन मिनट बाद, बाओक्सिंग काउंटी में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया।सरकारी समाचार पत्र 'पीपुल्स डेली' की खबर के अनुसार भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये. सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने यान शहर के भूकंप राहत मुख्यालय के हवाले से अपनी खबर में बताया कि बाओक्सिंग काउंटी से सभी हताहतों की सूचना मिली है.



Tags:    

Similar News