4 कांस्टेबल सस्पेंड: पेशी के दौरान चिटफंड के आरोपियों को होटल में वीआईपी ट्रीटमेंट, एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
POLICE CG
रायपुर। पेशी के दौरान चिटफंड के आरोपियों को होटल ले जा वीआईपी ट्रीटमेंट देना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
एचबीएन डेयरी एलाइड लिमिटेड चिटफंड कंपनी डायरेक्टर अमनदीप सिंह व एक अन्य आरोपी को जिला अदालत में पेशी में लाने के दौरान पुलिसकर्मी उन्हें लेकर कचहरी चौक स्थित होटल स्वास्तिक पहुँची। यहां एक पुलिसकर्मी किशोर नायक ने अपने आधार कार्ड से कमरा नम्बर 204 बुक किया। यहां खाने पीने की पूरी व्यवस्था की थी, जिसकी जानकारी मीडिया तक पहुँच गयी।
मामले को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गम्भीरता से लेते हुए आरक्षक क्रमांक 2772 राकेश सिंह, आरक्षक क्रमांक 1883 दुर्विजय पांडेय, आरक्षक क्रमांक 1211लक्ष्मीनारायण ठाकुर व आरक्षक क्रमांक 2854 किशोर नायक को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केंद्र रखा गया है।