CG से पहली बार 3 आईएएस: UPSC परीक्षा 8 ने क्लियर किया, 3 बनेंगे आईएएस, कलेक्टर के रीडर का बेटा भी होगा IAS

Update: 2022-05-30 10:09 GMT

रायपुर, 30 मई 2022। राज्य बनने के बाद ये पहला मौका होगा, जब छत्तीसगढ़ से एक साथ 8 मेधावी युवाओं ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा क्लियर किया है। इनमें 3 को निश्चित तौर आईएएस मिलेगा। इससे पहले दो लोगों को एकाध बार आईएएस मिला है, लेकिन तीन पहली बार होगा।

छत्तीसगढ़ से जिन 8 का यूपीएससी में चयन हुआ है, उनमें कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला को 46वा रैंक मिला है। वहीं, आईएएस रेणु पिल्ले और आईपीएस संजय पिल्ले के बेटे अक्षय को 51वा रैंक। तीसरे नंबर पर धमतरी कलेक्टर के पूर्व रीडर के बेटे प्रखर चंद्राकर को 102वा रैंक। इन तीनों को आईएएस मिलना तय है। प्रखर ओबीसी कोटे से हैं। ओबीसी में अगर 300 रैंक आता है, तब भी आईएएस मिल जाता है। जनरल केटेगरी में आईएएस के लिए 100 के भीतर रैंकिंग होनी चाहिए।

UPSC में इन 8 के सेलेक्ट होने की खबर है। देखें इनके नाम और रैंक-

श्रद्धा शुक्ला 45

अक्षय पिल्ले 51

प्रखर चंद्राकर 102

मयंक दुबे 147

प्रतीक अग्रवाल 156

दिव्यांजलि जैसवाल 216

अभिषेक अग्रवाल 252

आकाश शुक्ला 390

Tags:    

Similar News