24 घंटे में 3 IAS-IPS गिरफ्तार: भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस-आईपीएस की गिरफ्तारी के बाद जूनियर आईएएस यौन शोषण में फंसा

देश का सिस्टम चलाने वाली आईएएस-आईपीएस लॉबी में लगातार कार्रवाइयों से हड़कंप। मई-जून में 3 आईएएस भी भ्रष्टाचार के मामले में नप चुके हैं।

Update: 2022-07-05 14:18 GMT

IAS IPS News

NPG डेस्क। 24 घंटे में तीन आईएएस व आईपीएस की गिरफ्तारी ने ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा दिया है। देश का सिस्टम चलाने वाली आईएएस-आईपीएस लॉबी में लगातार कार्रवाइयों से हड़कंप है। यह पहली बार होगा कि महज 24 घंटे में भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के तीन अफसर गिरफ्तार हुए हैं। कर्नाटक में जहां सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में आईपीएस अफसर अमृत पॉल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जमीन विवाद निपटाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में कर्नाटक के ही आईएएस जे. मंजूनाथ को पकड़ा गया है। 24 घंटे भी नहीं बीते थे और झारखंड में एक जूनियर आईएएस सैय्यद रियाज अहमद को यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रियाज की पत्नी छत्तीसगढ़ में आईएएस हैं, इसलिए गिरफ्तारी की चर्चा छत्तीसगढ़ की ब्यूरोक्रेसी में भी रही।

दोनों अफसरों को सरकार ने सस्पेंड किया

कर्नाटक सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में गिरफ्तार आईपीएस अमृत पॉल और जमीन विवाद निपटाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए आईएएस जे. मंजूनाथ को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया है। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने दोनों अफसरों पर कार्रवाई के बाद कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो एसआई घोटाले और रिश्वत के मामले को दबा दिया होता। उन्होंने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई पर सरकार की सराहना की है।

भ्रष्टाचार में लगातार निशाने पर अफसर

भ्रष्टाचार के मामले में अफसर लगातार निशाने पर हैं और एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है। मई में झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई के बाद पिछले महीने ही जून में उत्तराखंड के रामविलास यादव और पंजाब के आईएएस संजय पोपली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। इन कार्रवाइयों ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया। राजस्थान में तो पिछले दो साल में छह आईएएस और आईपीएस अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं।

Tags:    

Similar News