21 करोड़ और मिले: अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट में भी मिला 21 करोड़ कैश और तीन किलो सोना, नोटों के लिए मंगवाए 20 ट्रंक, संदिग्ध डायरी में...
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के विधायक पार्थ चटर्जी की करीबी मॉडल व अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट से भी ईडी को नोटों का ढेर मिला। नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगाई गईं, जिनमें 21 करोड़ कैश होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा तीन किलो सोना भी बरामद हुआ है।
सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में टीचर व अन्य स्टाफ की भर्ती में हुई धांधली के सिलसिले में ईडी ने 22 जुलाई को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी करीबी अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर पर रेड मारी थी। रेड में अर्पिता के फ्लैट में 21 करोड़ कैश व ज्वेलरी मिली थी, जिसके बाद मंत्री व मॉडल को तीन अगस्त तक के लिए ईडी ने रिमांड पर लिया है। पूछताछ के आधार पर ईडी ने कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके बेलघरिया के क्लब टाउन वाले अपार्टमेंट में रेड मारी। यहां अर्पिता के दो फ्लैट हैं, जिसमें एक खाली था। वहीं दूसरे में बेडरुम की अलमारी व बोरों में ठूस ठूस कर भरे 500 व 2000 के नोटों का जखीरा मिला है।
ईडी ने कल दोपहर फ्लैट में रेड मारी। नोट इतने ज्यादा थे कि गिनती के लिए ईडी अधिकारियों ने कोलकाता के रिजर्व बैंक के अधिकारियों को मदद के लिए फोन किया। इसके बाद रिजर्व बैंक के निर्देश पर स्टेट बैंक के अधिकारी नोट गिनने वाली चार मशीनें लेकर पहुंच गए। एक मशीन एक बार में एक हजार तक के नोट गिन सकती है। नोटों की गिनती में कुल 21 करोड़ के नोट मिले हैं। वहीं 3 किलो सोना भी मिला है। सोना छड़ों व ज्वेलरी की शक्ल में था। नोटों के अलावा विदेशी करेंसी भी फ्लैट में मिली हैं। ईडी ने नोट ले जाने के लिए बीस ट्रंक मंगवाए हैं।
अपार्टमेंट में रहने वालों का कहना था कि वे अर्पिता को मैडम के नाम से ही जानते थे। यहां मंत्री पार्थ को भी आते जाते देखा गया है। बताया जा रहा है कि अर्पिता ने पूछताछ में बताया है कि मंत्री पार्थ उसके घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल करते थे। जिस कमरे में कैश था, वहां सिर्फ पार्थ और उनके करीबी लोगों को ही जाने की इजाजत थी। जिस दिन रेड पड़ी उसके एक दो दिन बाद ही रकम वहां से निकालने की तैयारी थी पर उससे पहले ही रेड पड़ गई। कोलकाता हाइकोर्ट के निर्देश पर शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई कर रही हैं। इसी मामले में ईडी मनी लांड्रिंग की भी जांच कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में मंत्री पार्थ के यहां रेड मारी थी, जिसमें वहां शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के अलावा कुछ पर्चियां भी सीबीआई को मिली थी। पर्चियों में अर्पिता 2 सी, अर्पिता फोर सी लिखा था, जिससे अर्पिता भी शक के राडार में आ गई और उसके यहां कैश की आशंका पर रेड मारा गया। ईडी को जांच में पता लगा है कि एक और महिला मंत्री की करीबी मित्र है, जिसके यहां भी कैश होने की आशंका ईडी को है।
ईडी कार्यवाही के लिए फ्लैट का दरवाजा तोड़ कर घुसी। ईडी को फ्लैट में पॉकेट डायरी व स्कूल शिक्षा विभाग की एक एक्जीक्यूटिव डायरी भी मिली है। डायरी में कोडवर्ड में एंट्री की गई हैं, जिसे ईडी डिकोड करने की कोशिश कर रही है। डायरियों मे पार्थ व अर्पिता के अलावा एक अन्य व्यक्ति की हैंड राइटिंग हैं, जिससे किसी तीसरे व्यक्ति के भी संलिप्त होने की जांच ईडी कर रही है। इसके अलावा एक खास नम्बर से भी लगातार दोनों के बात करने के सुराग भी ईडी को मिले हैं।
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी
ईडी की रेड से सुर्खियों में आई अर्पिता मुखर्जी की बात करें तो वो बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं, हालांकि बेहद कम समय के लिए। अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। उन्होने बांग्ला फिल्मों के अलावा 8 ओड़िया और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत की कई फिल्मों में साइड रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी अभिनय किया था। अर्पिता को पार्थ चटर्जी का करीबी माना जाता है।
अर्पिता ऐसे आईं पार्थ के करीब
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी दक्षिण कोलकाता में लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति नकटला उदयन का संचालन करते हैं। यह कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समितियों में से एक है। अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी के दुर्गा पूजा समारोह का चेहरा भी रह चुकी हैं। दुर्गा पूजा के दौरान जारी किए गए पोस्टर में पार्थ चटर्जी का नाम संघ के अध्यक्ष के तौर पर लिखा गया था।