18 घंटो से तन्मय का रेस्क्यू जारी...बोरवेल में 35 फीट नीचे फंसा बच्चा, गड्ढे में पानी की वजह से हो रही परेशानी..

Update: 2022-12-07 06:47 GMT

NPG न्यूज़। मध्यप्रदेश के बैतूल में खुले बोरवेल में गिरे बच्चे का पिछले 18 घंटो से रेस्क्यू जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस रेस्क्यू की पल पल की जानकारी ले रहे है। मंगलवार की शाम पांच बजे तन्मय खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था। घटना की जानकारी के बाद से ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर बच्चे को निकालने में जुटी हुई है। बोरवेल में पानी की वजह से बच्चे को जिकलने में दिक्कतों का सामना टीम को करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले पांच से छह घंटे में बच्चे को गड्ढे से निकाल लिया जाएगा।

परिवार में इकलौता बेटा तन्मय तीसरी क्लास में पढ़ता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे के पिता बोले बोरवेल न खुला होता तो बेटा न गिरता। उन्होंने मार्मिक अपील की है कि कोई बोरवेल अपना खुला न छोड़े। तन्मय के पिता सुनील साहू बोले, गांव नानक चौहान के खेत का बोरवेल खुला हुआ पड़ा था, इस कारण ये हादसा हुआ है।

बता दें कि मांडवी गांव आठनेर का तन्मय साहू बोरवेल में गिर गया था। जिसके बाद बोरबेल में बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर भोपाल, होशंगाबाद एसडीईआरएफ टीम रवाना हो गई थी। साथ ही में हरदा एसडीईआरएफ टीम भी पहुंची। मौके पर 6 पोकलेन, 3 बुलडोजर और ट्रैक्टर मिट्‌टी-मुरम को हटाने में लगे हैं। बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्‌ढा खोदा जा रहा है। सुंरग भी बनाई जा रही है। रेस्क्यू टीम ने बताया कि बच्चा बोर में 35 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। उसके ऊपर पानी की बूंदें टपक रही हैं। अभी करीब 15 फीट और खोदा जाना है। पत्थर के कारण खुदाई का काम बहुत धीरे हो रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर है।

तन्मय के चचा राजेश साहू कहना है कि गांव के नानक चौहान के खेत मे सूखा बोरबेल तीन साल से पड़ा हुआ है। शाम पांच बजे बच्चे छुपा-छुपाई खेल रहे थे। इसी दौरान तन्मय उस में गिर गया। खुला पड़ा बोरबेल नियमों को अनदेखा कर तीन साल से ऐसी घटना को आमंत्रण दे रहा था।

कलेक्टर, SP सहित अधिकारी मौके पर हैं। कलेक्टर अमनबीर बैंस ने बताया कि बच्चे के हाथ में रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचने की कोशिश की गई, वो करीब 12 फीट ऊपर भी आ गया था। लेकिन इसी बीच रस्सी खुल गई और वो वहीं अटक गया। रात 12 बजे से साइड में एक नए गड्ढे को खोदने का काम शुरू करते हुए बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है।

रात करीब 11 बजे तन्मय के हाथ में रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचने की कोशिश की गई। वह करीब 10 फीट ऊपर आ गया था लेकिन तभी रस्सी खुल गई। तन्मय वहीं अटक गया। इसके बाद रात करीब साढ़े बारह बजे दूसरा गड्ढा खोदने का काम शुरू किया गया। पहले गड्ढे में पत्थर आ जाने की वजह से दूसरा गड्ढा खोदने का काम शुरू किया गया है।तन्मय के रेस्क्यू पर वरिष्ठ अफसर नजर रख रहे हैं। मंत्रालय के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है।

Tags:    

Similar News